जैसा की दोस्तों आप जानते हो आज Internet का युग है और हर छोटी से छोटी चीज़ों से लेकर बड़े से बड़े काम के लिए Internet का उपयोग हो रहा है इसी तरह हर Products & Services को Internet के माध्यम से Online प्रमोट किया जा रहा है। इस तरह हम कह सकते है कि Products & Services को Online प्रमोट करने या बेचने का माध्यम ही Digital Marketing है।
आज के दिनों में लोग अपने Business को अपने क्षेत्र में सीमित न रखकर उसे डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पूरी दुनिया में फैलाकर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते हैं। आज कई छोटी – बड़ी कम्पनियाँ Digital Marketing का उपयोग कर अपने व्यापार को कई गुना बढ़ा चुकी हैं।
आज लोग अपने जरूरतें की सेवाओं और उत्पाद को लेने के लिए Online Shopping करते है अपने Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Payment & Online Transactions आदि को खुद से ही internet के जरिये से कर लेते हैं लोगों इन्टरनेट के इतना ज्यादा उपयोग ने ही Digital Marketing को बढ़ावा दिया।
आज के समय में लोग कुछ भी लेने से उस चीज़ के बारे में ऑनलाइन रिसर्च जरुर करते है और उसके बारे में सारी जानकारी लेकर ही उस चीज़ को खरीदते है इस लिए आज के समय किसी भी Company या Business के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है और जो लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं वह लोग Business Competition से कभी न कभी बाहर जरुर हो जाएंगे।
इसलिए लोगों को पुराने Marketing के तरीकों को छोड़ कर Digital Marketing को अपनाना चाहिए जिससे की वो अपने व्यापार को बड़ा कर सकें और अपने Income को बढ़ा सकें।
इसलिए मैं आज आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताना चाहता हूं जिससे आप भी इसे अच्छे से समझ सके और अपने बिजनेस में अपना कर अपने बिजनेस को बढ़ा कर सके तो दोस्तों देरी किस बात की चलिए Start करते है कि क्या है Digital Marketing ?
डिजिटल मार्केटिंग क्या है – What is Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब डिजिटल माध्यमों जैसे की टेलीविज़न, फ़ोन, टेबलेट, कंप्यूटर, internet और Social Media की मदद से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करना है।
कहा जाये तो Digital Marketing एक काफी बड़ी Marketing Method है जिसके अन्दर मार्केटिंग की कई विधि और तरीके शामिल है जैसे की Social Media Marketing, Email Marketing, Google Search, Digital Campaign और Website आदि।
आज सभी कम्पनी Internet का उपयोग कर गूगेल विज्ञापन चला कर लोगों का रूचि पता का पता लगाती है और उसके हिसाब से ही अपने बिज़नेस के लिए Sells लाती हैं। यहाँ Digital Marketer कई तरह के Ads Campaign चलाकर Products की selling के लिए कई तरह के Experiment करते है जिससे वो उस Company के लिए ज्यादा से ज्यादा sells ला सके।
Digital Marketers कौन होता है
डिजिटल मार्केटर वह व्यक्ति होता है जो डिजिटल माध्यमों का उपयोंग कर अपने लिए या किसी कम्पनी के लिए प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की सेल्स generate करता है और उसे यह पता होता है कि कैसे किसी website को गूगल में अच्छी Position में रैंक करना है और कैसे बहुत सारा ट्रैफिक लाना है इस तरह कहा जाये तो मैं भी एक Digital Marketer ही हूँ।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों आवश्यक है – Importance of Digital Marketing in Hindi
आज लोगों का internet से लगाव इस तरह हो गया है कि वह हर छोटे – छोटे कामों से लेकर बड़े – बड़े कामों के लिए वह इन्टरनेट use कर रहा है आज internet में पड़ी हुई जानकारी से लोग अपना भला – बुरा सब पहचान कर लेते हैं। आज के समय लोगों के पास time की कमी है जिससे वो लोग किसी भी सामान या सेवाओं को ऑनलाइन ही खरीद लेते है उसके लिए वो बाहर नही जाते हैं अब वो जमाना चला गया जब कंपनियां लोगों को जो बात बताती थी लोग उतनी ही बातों को जानते थे आज के लोग internet के जरिये सारी इनफार्मेशन खुद से निकाल लेते हैं और अपना अच्छा -बुरा पहचान सकते हैं।
आज के दिनों में यदि आप किसी से मिलने को कहो तो उनके के पास टाइम नही होता है लेकिन वो सोशल मीडिया में आसानी से मिल लेते और बात भी कर लेते है यही सब बात Digital Marketing को आज की दुनिया में अपनी जगह बनाने में मदद कर रही हैं।
आजकल के लोग किसी भी कम्पनी के brands में आखं मुंद कर भरोसा नहीं करते हैं ओ उन्हीं Brands पर भरोसा करती है जो उनकी problem को समझतें हैं , उसका सही solutionदेते हैं और उन्हें valuable product देते हैं। इन सभी परिस्थितियों के कारण आज सभी Company अपना trust बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रही हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार – ( Types of Digital Marketing )
types-of-digital-marketing
Digital Marketing के प्रकार
SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन )
दोस्तों Search Engine Optimization डिजिटल मार्केटिंग की इसी तकनीक है जिसके द्वारा हम keyword रिसर्च कर उसे सर्च इंजन के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके website को top position पर रैंक करा लिया जाता है और ढेर सारा ट्रैफिक गूगल सर्च से मिलता है जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा Leads भी generate करने में मदद मिलती है।
Social Media ( सोशल मीडिया )
Social Media के अंतर्गत Facebook, Instagram, Twitter & LinkedIn आदि आते हैं सोशल मीडिया के द्वारा लोग अपने बात या विचारों को घर बैठे लाखों के सामने रख सकता है इन sites में अपने विज्ञापन देखे होने जो पैसे देकर चलाये जाते है इन विज्ञापन के जरिये कम्पनियां अपने product का advertisement करती हैं और अपने लिए सेल्स generate करती हैं।
Affiliate Marketing ( अफिलेट मार्केटिंग )
आज के समय में कम्पनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती हैं Company अपने products और services बेचने ले लिए ऐसे Affiliate Program चलाती हैं जिसमें यदि कोई उनका Affiliate Program को Join कर उनके products और Services को बेचावाता है तो वह कम्पनी उन्हें कुछ पैसे Commission के रूप में देती हैं।
Email Marketing ( ई-मेल मार्केटिंग )
ईमेल मार्केटिंग में कम्पनी अपने products को सेल करें के लिए Email का सहारा लेती हैं वह जब भी नए offer या discount निकलती है तो उसे email के जरिये लोगों तक पहुँचती है और अपने लिए सेल्स generate करती हैं एक बार अच्छी बड़ी email list तैयार करने के बाद वह इन email का कभी भी use कर सकती हैं।
Google AdWords
Google AdWords के माध्यम से आप अपने product की मार्केटिंग कर सकते हो और अपने लिए सेल्स generate कर सकते हो यह एक Paid service है जिसके लिए आपको google को पैसे देने होते हैं गूगल ads के जरिये आप अपने Targeted Audience तक आसानी से पहुंच सकते हो।
Apps Marketing
आज बड़ी – बड़ी कम्पनियां अपनी website के साथ – साथ अपने Apps भी बनाकर Google play store में उदाल देती हैं क्योकि आज के समय में सभी लोग mobile phone का use जरुर करते हैं और साथ ही साथ में Shopping, online booking, Money Transfer and social media का use करने के लिए apps का उपयोग करते ही हैं।
Digital Marketing Kaise Sikhe – ( डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें )
यदि आप भी दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को सीखना चाहते हो या कोई Digital Marketing Course करना चाहते हो तो मैं आप को बताना चाहूँगा की बहुत से ऐसे Institute जो की डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते हैं परन्तु मैं आप को बताना चाहूँगा कि जो institute होते है वो कुछ अच्छे भी होते और कुछ अच्छे नहीं भी होते है तो जब भी आप कोर्स को ज्वाइन करने जाये तब इस बात का पता जरुर लगा ले जिस इंस्टिट्यूट में आप admission ले रहे है वो गूगल का पार्टनर है की नहीं । यदि वो institute गूगल के पार्टनर है तो वो आपको अच्छा course भी provide करेंगे और को सर्टिफाइड भी बन सकते हैं।
दोस्तों आपको बताना चाहूँगा कि इसके अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जहाँ से आप digital marketing को सीख सकते हैं जैसे की कुछ website है जहाँ पर आप कुछ पैसे paid कर के डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स को join कर सकते हैं परतुं सही कोर्स का पता जरुर लगा ले ज्वाइन करने के पहले ही।
और दोस्तों यदि आपके पास पैसों की कमी है और आप यदि किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन नही ले सकते हो और न ही इतने पैसे है की कोई paid कोर्स buy कर सकते हो तो मैं आपको यही suggest करूँगा की आप दुनिया के Best Teachers से डिजिटल मार्केटिंग को सीखें तो आप सोच रहे होगें की ये टीचर्स कौन है जो आपको Free में Digital Marketing सिखायेंगे तो दोस्तों वह कोई और हैं वो Google और You Tube ही है जहाँ से आप सब कुछ सीख सकते हो बस आप लोगों को थोडा सा Patience रखने की आवश्कता है।
• इंस्टाग्राम से करोड़ों कैसे कमाए ?
• ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका
• Google Trends Blogging के लिए कैसे फायदेमंद है?
Conclusion
जैसा की दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को जरुर समझ आ गया होगा कि Digital Marketing क्या है और और हम Digital Marketing कहाँ से सीख सकते हैं और यदि आपको हमारा Article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों से जरुर Share करें
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें