Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *

Footer Copyright

Design by - Blogger Templates | Distributed by

Ads Area

RRB Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 52 : ग्रुप D की परीक्षाओं में पूछे गए GK के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

1 टिप्पणी


रेलवे के द्वारा RRB Group D परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है। यह परीक्षाएं 23 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो जायेगी। ऐसे में जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए हैं उनके लिए हमने ग्रुप डी के द्वारा विगत वर्षों में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर सहित संग्रह को लेकर आए हैं। अतः परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें।


 

RRB Group D के इस प्रैक्टिस सेट में 25 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को शामिल किया गया है, जो कि विगत वर्षों की परीक्षाओं में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, इन प्रश्नों के अध्ययन करने से अभ्यर्थी को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।


RRB Group D Exam General Knowledge Practice Set 52 


RRB Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 52

प्रश्न. कम्पनी के शासन के दौरान निम्न में से किसे बंगाल के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था?


एलिजा इम्पी

लैपेस्टर

हाइड

बरेलास्ट

उत्तर : 2



 

प्रश्न. ऐरोसोल है


गैस का गैस में विलयन

गैस का द्रव में विलयन

द्रव या ठोस का गैस में विलयन

इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 3


प्रश्न. निम्नलिखित में से किसका मिलान गलत है?


नामदेव – महाराष्ट्र

नरसिंह मेहता- गुजरात

चैतन्य – बंगाल

वल्लभाचार्य – गुजरात

उत्तर : 4


प्रश्न. दो मुगल शासक जिन्होंने अपना जीवन-चरित्र स्वयं लिखा,वे कौन थे?


बाबर व हुमायूँ

हुमायूँ व औरंगजेब

अकबर व शाहजहाँ

बाबर व जहाँगीर

उत्तर : 4


प्रश्न. निम्न में से कौन-सा शासक महायान बौद्धपंथ का बहुत बड़ा समर्थक था?


गोंडोफ्रेनिस

सुश्रुत

चरक

कनिष्क

उत्तर : 4


 

प्रश्न. निम्न में से किस उत्तरकालीन मुगल सम्राट का उपनाम रंगीला’ था?


शाहआलम द्वितीय

अहमद शाह

मुहम्मद शाह

जहाँदार शाह

उत्तर : 3

प्रश्न. 3g zinc में, मोल्स की संख्या….. होती है।


0.53

0.37

0.35

0.25

उत्तर : 3


प्रश्न. निम्न में किस घास को हाथी घास कहा जाता है?


प्रेयरी

सवाना

स्टेपी

लेनोज

उत्तर : 3


बुद्ध के मानव रूप की सबसे प्राचीन प्रतिमाएँ किस कला शैली से सम्बन्धित हैं?


गंधार

पाल

मथुरा

गुप्त

उत्तर : 3


प्रश्न. सार्क (SAARC) कार्यक्रम के अन्तर्गत एस ए एफ (SAF दक्षिण एशियाई संगठन) खेल पहली बार इस साल आयोजित हुए


1964 ई.

1974 ई.

1984 ई.

1994 ई.

उत्तर : 4


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एम्फोटेरिक ऑक्साइड है?


एल्युमिनियम ऑक्साइड

आयरन ऑक्साइड

मैग्नीशियम ऑक्साइड

कार्बन ऑक्साइड

उत्तर : 1


प्रश्न. अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?


 

बैजोफीनोन

अल्फा क्लोरोएसिटोफिनोन

ब्रोमोकएसीटोफीनोन

एसीटोफीनोन

उत्तर : 2


प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को विद्यमान राज्यों की सीमाएँ बदल कर नये राज्य के निर्माण का अधिकार देता हैं?


अनुच्छेद-1

अनुच्छेद-2

अनुच्छेद-3

अनुच्छेद-4

उत्तर : 3


प्रश्न. दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन चलाया-


रामानन्द

शंकराचार्य

कबीर

स्वामी विवेकानन्द

उत्तर : 1


प्रश्न. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?


श्री संप्रदाय

वारकरी संप्रदाय

गौड़ीय संप्रदाय

इनमें कोई नहीं

उत्तर : 3


प्रश्न. हॉकी में प्रत्येक टीम में कितने खिलाडी होते है?


13

10

11

15

उत्तर : 3


प्रश्न. पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?


चैतन्य ने

नानक ने

सूरदास ने

वल्लभाचार्य ने

उत्तर : 4


प्रश्न. अष्टछाप की स्थापना किसके द्वारा की गई?


विज्ञापन


 

आचार्य विट्ठल नाथ

गुरुनानक

सूरदास

कृष्णदास

उत्तर : 1


प्रश्न. अकबर के शासनकाल में केंद्रीय मशीनरी द्वारा मान्यता प्राप्त सैन्य विभाग का अध्यक्ष कौन होता था?


दीवान

मीर बख्शी

बक्शी

मीर समन

उत्तर : 2


प्रश्न. कोतवाल था-


मुंशी

तहसीलदार

सलाहकार

रक्षक

उत्तर : 4


प्रश्न. प्रसिद्ध सांची स्तंभ किसके समय में बना था?


हर्षवर्धन

बिन्दुसार

कनिष्क

अशोक

उत्तर : 4


प्रश्न. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?


कुतुबुद्दीन ऐबक

इल्तुतमिश

कैकुवाद

बहमन शाह

उत्तर : 1


प्रश्न. खजुराहो के मंदिर किसके शासनकाल में बनवाए गए?


पल्लव

कुषाण

चंदेल

चोल

उत्तर : 3


प्रश्न. प्रसिद्ध खजुराहो की गुफाएँ स्थित हैं-


विज्ञापन

 

मध्यप्रदेश में

महाराष्ट्र में

राजस्थान में

छत्तीसगढ़ में

उत्तर : 1


प्रश्न. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था?


1911 ई. में

1192 ई. में

1191 ई. में

1203 ई. में

उत्तर : ??


इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।


ग्रुप D के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु सरकारी अलर्ट को Follow जरूर करें।



Related Posts

There is no other posts in this category.

1 टिप्पणी

एक टिप्पणी भेजें