मस्कार मेरे प्रिय दोस्तों यदि आप भी Blogging Start करने की सोच रहे हैं या Start करना चाहते हैं तो आप ने इंटरनेट पर जरूर सर्च किया होगा कि ब्लॉग कैसे बनाएं
तब आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के famous platform ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में पता चला होगा
तब आपके दिमाग में कई तरह के Question उठे होंगे जैसे कि ब्लॉगर क्या है एवं वर्डप्रेस क्या है, blogger and WordPress दोनों में बेस्ट कौन है मुझे किस प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग स्टार्ट करनी चाहिए, वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं और ब्लाॅग बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं
तो आप चिंता मत करिए आज मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगा तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
आगे बढ़ने से पहले हम सब पहले यह जान लेते हैं की ब्लॉगर व वर्डप्रेस क्या है
Blogger क्या है – What is Blogger ?
दोस्तों ब्लॉगर एक Free Content Management System (CMS) है जहां पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं आप यहां पर इसके सब्डोमेन blogspot.com का यूज कर कोई भी ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं
यहां पर आपको हॉस्टिंग के लिए कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है।
Blogger को Details से जानने के लिए नीचे दी गई हमारी Post पढ़ सकते हैं।
WordPress क्या है – What is WordPress ?
वर्डप्रेस एक Content Management System है अर्थात् CMS है जहां पर आप आसानी से अपना ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं।
WordPress को Programming language PHP and MySQL से बनाया गया है यह एक open source software program है
WordPress को चलाना और Manage करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसका User Interface बहुत ही Simple है आप इसे आसानी से use कर अपना ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकते हो
WordPress पर आपको बहुत से Theme और Plugin देखने को मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की Design को भी बहुत सुंदर बना सकते हैं
यदि आपको कोई theme पसंद नहीं आती तो आप मिनटों में किसी दूसरी theme को use कर अपने website की डिज़ाइन को चेंज कर सकते हैं
यदि आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग में कोई नया Feature Add करना है तो आपको किसी भी तरह की कोडिंग या प्रोग्रामिंग की आवश्यकता नहीं होती आप केवल Plugin की मदद से अपने ब्लॉग और वेबसाइट में कोई भी Feature add कर सकते हो
यहां जिस feature को add करना होता तो आपको बस उसका plugin install करना होता है
वर्डप्रेस में किसी आर्टिकल को लिखना और उसका SEO करना बहुत ही आसान होता है
वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं – Advantage of WordPress In Hindi
जैसा कि आपको पता चल गया है कि WordPress एक open source software program है आप यहां पर अपने मन मुताबिक से ब्लॉग को Customize कर सकते हैं
वर्डप्रेस में किसी तरह की लिमिटेशन नहीं होती है इसलिए वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि
1. वर्डप्रेस में ब्लॉग या वेबसाइट बनाना और उसका Customization करना बहुत ही आसान होता है।
2. WordPress पर बने ब्लॉग या वेबसाइट पर आपका पूरा ownership होती है जोकि ब्लॉगर पर नहीं होता है।
3 .WordPress पर आपको बहुत सी अच्छी-अच्छी Theme देखने को मिल जाती है और Premium Theme भी बड़ी आसानी से मिल जाती है।
4. वर्डप्रेस उनके लिए भी बहुत अच्छा CMS है जिन्हें कोडिंग का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है।
5. नए features add करने के लिए हजारों में संख्या में plugin उपलब्ध है।
6. SEO करना भी बहुत आसान होता है इस platform में आप SEO Plugin का भी उपयोग कर सकते हैं।
7. यह platform Multi language को support करता है यदि आपको इंग्लिश भाषा में कठिनाई जा रही है तो आप हिंदी भाषा का भी उपयोग कर सकते हो यह प्लेटफॉर्म 70 से अधिक लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
8. WordPress एक open source CMS है जिस वजह से आपकी सहायता करने के लिए ब्लॉगरों की बहुत बड़ी community मौजूद है।
9. वर्डप्रेस मैं इमेज को अपलोड करना बड़ा ही आसान होता है यहां पर आप इमेज को edit भी कर सकते हो।
10. WordPress में आप e-commerce website भी बहुत आसानी से बना सकते हो।
वर्डप्रेस के क्या नुकसान हैं – Disadvantages of WordPress in Hindi
1 . WordPress में security का disadvantage है क्योंकि इसकी security weak होती है इसलिए यदि आप अपनी सिक्योरिटी को ध्यान नहीं देते तो कभी-कभी आपके साइट को हैक होने का भी चांस होता है
2. वर्डप्रेस ने बहुत से ऐसे plugin होते हैं जिनका update सालों से नहीं आया है जिससे उनका उपयोग करने से website down भी हो जाती है
3. यदि आप theme में कोई और Customization करना चाहते हैं तो आपको Coding skills PHP, HTML, CSS का Knowledge होना चाहिए
4 . वर्डप्रेस वेबसाइट बनने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है इसलिए आपको होस्टिंग के प्लान को खरीदना पड़ता है और monthly उसका charge भी देना पड़ता है
Blogger Vs WordPress कौन अच्छा है Which is Better in Blogger and WordPress?
जैसा कि दोस्तों आप जानते हो कि ब्लॉग बनाने के लिए कोई ना कोई blogging platform की जरूरत होती है
और दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपने इस पोस्ट को शुरू से अच्छे से पढ़ा है तो आप ब्लॉग और वर्डप्रेस के बारे में काफी कुछ जान चुके होंगे
वैसे तो ब्लागिंग के लिए blogger or WordPress दोनों ही platform बेस्ट हैं लेकिन मैं अपने experience के आधार पर बताना चाहूँगा कि bloggerऔर और WordPress में कौन सा प्लेटफॉर्म बेस्ट है
1. यदि आपके पास बजट की कमी है या बिल्कुल भी बजट नहीं है तो आप ब्लॉगर के साथ जा सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर free platform है। यहां पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए किस तरह के पैसे नहीं देने होते हैं।
लेकिन यदि आपके पास थोड़ी बहुत भी बजट है तो आप वर्डप्रेस को ही सेलेक्ट करें यहां पर आपको होस्टिंग buy करनी पड़ती है
2. दोस्तों आपको पता होगा ब्लॉग एक free प्लेटफॉर्म है तो उसकी कुछ लिमिटेशन भी है परंतु WordPress एक Open Source Software System है और आपको यहां पर होस्टिंग के प्लान को भी लेना होता है।
इस वजह से यहां पर किसी तरह की लिमिटेशन नहीं होती अपने मन मुताबिक अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं
3. अगर आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाते हैं तो आप अपने ब्लॉग के Owner नहीं होंगे बल्कि आपके ब्लॉग का Owner गूगल होगा और यदि आप अपने ब्लॉग में किसी तरह का गलत एक्टिविटी करते हैं तो गूगल आप के ब्लॉग को बिना बताए ब्लॉगर से डिलीट भी कर सकता है।
लेकिन यदि आप किसी प्रकार की ग़लतियाँ नहीं करते तो आपके ब्लॉग को कुछ नहीं होगा और उस पर आपका कंट्रोल भी रहेगा परंतु WordPress पर बने आपके ब्लॉग पर आपका ओनरशिप होती है आप अपने ब्लॉग के पूरी तरह मालिक होते हैं गूगल भी आपके ब्लॉग को कुछ नहीं कर सकता।
और WordPress में जब आप चाहेंगे तभी आपका ब्लॉग तभी आपका ब्लॉग बंद होगा। ओनरशिप के आधार पर वर्डप्रेस ब्लॉगर से कई गुना अच्छा है।
4. Blogger की अपेक्षा वर्डप्रेस में SEO Optimization करना बहुत ही आसान होता है यहां पर SEO करने के लिए आपके पास Rank math और Yoast SEO जैसे plugin होते हैं।
5. WordPress का use कर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हो जोकि ब्लॉगर पर बनाना बहुत ही मुश्किल होता है।
Conclusion
जैसा कि दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा की वर्डप्रेस क्या है, वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं, ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में बेस्ट कौन है और आपको कौन से प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग स्टार्ट करनी चाहिए।
लेकिन दोस्तों मेरा suggestions है यदि आपके पास थोड़ा भी बजट है तो आप वर्डप्रेस के साथ ही अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत करो
क्योंकि यदि आप अपना ब्लाॅग ब्लॉगर में स्टार्ट करते हो तो आपका ब्लॉग यदि गूगल में रैंक कर जाता है और ढ़ेर सारा traffic आपके blog में आने लगता और आप अच्छी खासी Earning भी करने लग जाओगे।
तब आप अपने ब्लाॅग को professional तरीक़े से चलने के लिए WordPress में transfer करने की सोचोगे तब उस समय आपका traffic भी lose भी हो सकता है और आपके मेहनत में पानी फिर सकता है।
लेकिन दोस्तों आपके पास बजट नहीं और आप ब्लागिंग करना ही चाहते हो तो आप definitely blogger से start करो बस आप एक custom Domain जरूर खरीद ले।
यही दोस्तों आप के मन में किसी तरह का सवाल रह गया है तो आप उसे कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा
और दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट आपको पसंद आई है तो अपने साथ साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद मेरे प्रिय मित्रों,
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें