नमस्कार दोस्तों यदि आप भी एक ब्लॉगर हो और ब्लॉगिंग करते हो लेकिन यदि आप Google Trends का use नहीं कर रहे हो तो आप इस ब्लॉगिंग के competition में कहीं ना कहीं पीछे रह जाओगे।
या तो अपने ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक नहीं ला पाओगे क्योंकि गूगल trends गूगल का एक ऐसा टूल्स है जिसकी मदद से प्रजेंट में चल रहे treads या टॉपिक के बारे में जानकारी मिलती है।
और यदि आप इन ट्रेंड या टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हो तो आप की वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक आएगा।
तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा गूगल ट्रेंड क्या है और ब्लॉगिंग के लिए कैसे फायदेमंद है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Google Trends क्या है – What is Google Trends?
Google Trends गूगल द्वारा बनाया गया है ऐसा Tools है जिसकी मदद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान में गूगल पर किस टॉपिक के बारे में ज्यादा searches हो रहे हैं या ऐसे कौन से टॉपिक है जो वर्तमान समय में trends पर चल रहे हैं।
यह tool यह भी बताता है कि कौन-कौन से Keywords कितनी बार सर्च हो रहे हैं और कहां पर सबसे ज्यादा सर्च हो रहे हैं अर्थात उसकी Keyword की location भी बताता है।
इस तरह यह Tool आपको ब्लॉगिंग की दुनियां में अप टू डेट रहने में बहुत मददगार सिद्ध होगा।
Google Trends को कब और किसने बनाया है ?
जैसा कि दोस्तों इसके नाम से ही पता चलता है कि इसे गूगल द्वारा बनाया गया है।
Google Trends को 5 अगस्त 2008 में Google Insights For Search के नाम से start किया था और फिर 27 December 2012 में Google ने इसे बदलकर Google Trends नाम से दिया था।
तब से लेकर अब तक इसे गूगल ट्रेंड के नाम से ही जानते हैं।
Google Trends कैसे काम करता है ?
Google Trends का use करने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर में सर्च करना होगा “गूगल ट्रेंड्स” .
इसके बाद सबसे ऊपर आपको Google Trends लिखा हुआ show करेगा जिस पर आपको क्लिक कर कर उसे ओपन करना होगा।
इस ओपन करने के बाद आपको वहां पर अपनी id बना लेनी होगी जिसे आप बहुत ही आसान से बना सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने Google Trends का पेज open हो जाएगा यहां पर आपको अपने टॉपिक को सर्च करने का ऑप्शन शो करेगा और साथ में कंट्री को सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन शो करेगा।
अब जिस country में रहते हो इसके मुताबिक अपना country को या आपको जिस country के keywords के बारे में जानना है उस country को सेट कर सकते हो।
Google Trends क्या है
सब करने के बाद आपको जिस Topic पर information चाहिए उसे सर्च बार पर डाल कर सर्च करना होगा।
इस तरह आप जिस कीवर्ड को सर्च करोगे या जिस टॉपिक को सर्च करोगे उसके बारे में सारी जानकारी आपके screen पर show हो जायेगी।
यहां पर आप किसी भी keyword के बारे में पिछले कुछ दिनों महीनों और सालों की जानकारी मिल जाएगी कि यह कीवर्ड कब कब trends पर रहा और कितना ट्रैफिक इस पर आ रहा है।
यहां पर आप category-wise अपने keyword को भी find कर सकते हो।
और Google Trends पर आप किन्हीं दो Keyword को compare भी कर सकते हो।
Google Trends आपको किसी भी keyword की सारी जानकारी को graph और country के map पर और related topics और query में show करेगा।
इस तरह आप Google Trends का use कर अपने लिए एक best keyword को find कर सकते हो।
Google Trends के फायदे
1. अपने Blog के लिए अच्छे और trending topics का selection कर सकते हो।
2. High traffic Keyword को find कर सकते हो।
3. वर्तमान में चल रहे लोगों के फैशन और उनकी रूचियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।
4. Google Trends की help से बहुत जल्दी और आसनी से अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते हो।
5. Real time Data प्राप्त कर सकते हो।
6. आप किन्हीं भी दो Keyword को Compare भी कर सकते हो और बेस्ट keyword को select कर सकते हो।
7. Google Trends की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हो कि आपको किस Keyword पर काम करना है और किस पर नहीं।
8. News Websites के लिए trending topic को भी find कर सकते हो।
9. Google Trends से आप किसी भी देश के कोई भी Keyword के बारे में वर्तमान जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
10. Google Trends बिल्कुल free है यहां पर आपको किसी तरह का charge नहीं देना पड़ता है।
Conclusion
जैसे कि दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोगों को Google Trends क्या है और Blogging के लिए ये कैसे फायदेमंद है? के बारे में जानकारी मिल गई होगी।
लेकिन यदि आपके मन में अभी भी किस तरह का सवाल उठ रहा है तो आप कमेंट करके जरूर पूछें हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरूर शेयर करें जिससे हमारी भी थोड़ी सी मदद हो पाएगी।
धन्यवाद मेरे प्रिय मित्रों,
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें