Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *

Footer Copyright

Design by - Blogger Templates | Distributed by

Ads Area

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

  नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है और आप किस तरह से online पैसे कमा सकते हो। 


आज के समय सभी लोग पैसे कमाने के लिए केवल ऐसे तरीकों की खोज करते जिससे वो घर बैठे पैसे कमा सकें क्योंकि कोरोना वायरस के आने के बाद लोगों को घर से बाहर आने जाने में दर सा लगने लगा है जिस वजह से वो अब घर में रह कर काम करना चाहते हैं। 


इसलिए दोस्तों आज आप सभी को उन तरीकों के बारें में बताऊंगा जिनके मदद से आप घर में रह कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 


तो दोस्तों एक हिंदी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा। 



Online पैसा कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं 

दोस्तों यदि ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तरीकों की कमी नहीं है बहुत से ऐसे तरीके हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो लेकिन आज केवल कारगर और वैवधानिक तरीकों के बारे में बात करेंगे। 


YouTube Video से पैसे कमाए 

जैसा कि आपको ही पता होगा यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म में जहां पर आपको हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाता है आप यहां पर कंटेंट डालकर गूगल के एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हैं। 


आप यूट्यूब में किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में देकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 


यदि आपके पास यूट्यूब में बहुत बड़ा Subscriber base है तो आप किसी भी कंपनी की स्पॉन्सर पोस्ट डाल कर कंपनी से पैसे ले सकते हैं। 


आज के समय में लोग यूट्यूब पर Online Study Channel चलाकर ऑनलाइन coaching classes ले रहे हैं जिससे लोगों को घर बैठे कोचिंग क्लासेस मिल रही है और आप भी यूट्यूब के एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हैं और साथ में अपना कोई Paid coaching classes स्टार्ट कर सकते हैं। 


Blogging से पैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो ब्लॉगिंग का नाम उससे पहले लिया जाता है क्योंकि इस जरिए से बहुत समय पहले से ही लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। 


ब्लॉगिंग के द्वारा आप थोड़े बहुत नहीं बल्कि बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो आप इसे Part Time नहीं बल्कि Full Time Job के रूप में भी काम कर सकते हो। 


ब्लॉगिंग के journey start करने के लिए आपके पास केवल दो चीजों की जरूरत है पहली आप किस चीज में Expert हो और आपको लिखना बहुत पसंद हो। 


यदि आप Blogging को Start करना चाहते हो तो शुरु शुरु में आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है यदि आपकी समस्याओं का सामना करते हुए और धैर्य को बना कर रखे रहते हो तो वह समय दूर नहीं होगा जब आप Blogging की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा रहे होंगे। 


ब्लॉगिंग में आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट के बीच गूगल के एडवर्टाइजमेंट दिखाकर या एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं आप अपने वेबसाइट पर दूसरी कंपनियों या ब्रांड की रिस्पांसस पोस्ट डाल सकते हैं और उस कंपनी से पैसे ले सकते हैं। 


Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

यदि ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो तो हम एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे भूल सकते हैं आज के समय सभी लोग Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। 


Competition के इस युग में बड़ी-बड़ी कंपनियां ही नहीं बल्कि छोटी-छोटी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए Affiliate Program का उपयोग कर रही है। 


आप किसी भी कंपनी जिसके प्रोडक्ट आपको पसंद हो आप उसके Affiliate Program को ज्वाइन कर उस कंपनी के लिए Sells Generate कर सकते हो जिससे वह कंपनी आपको प्रत्येक Sells के अनुसार कमीशन देगी। 


बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जिनके प्रोडक्ट यदि आप sells कराते हो तो आपको अच्छी खासी कमीशन देती हैं यह Commission 5000 से 10000 के बीच भी हो सकती है। 


उदाहरण के लिए यदि आप किसी वेब होस्टिंग कंपनी के लिए sells लाते हो तो वह होस्टिंग कंपनी आपको कम से कम 3000 या $50 कमीशन देती है। 


इस तरह कह जा सकता है कि Affiliate Marketing करना भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। 


Freelancing से पैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Freelancing भी एक बहुत अच्छा जरिया है इसमें आपको यह देखना होता है कि आपकी कौन सी Skill है जिसमें आप Expert हो। 


यह Skill Logo Designing, Video Editing, Photo Editing, Translation, Typing, Data Entry & Website Designing या कुछ और भी हो सकती है। 


Freelancing में आप इन Skills की सेवाओं को दूसरों को देकर उसके बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। 


मैं आपको कुछ Popular Freelancing Website के नाम बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Freelancing कर Online Paise कमा सकते हो –


Fiverr

Upwork

Freelancer

आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इन वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपनी प्रोफाइल में उन सभी Skills के बारे में बताना होगा जो आप को आती है इसके बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति जिसे कोई काम कराना होगा और यदि वह काम आपके Skills के मुताबिक होगा तो वह आपको उस काम के लिए चुन सकता है और काम खत्म होने के बाद वह आपको आपके चार्ज के अनुसार पेमेंट कर देगा। 


E – Commerce Website बनाकर पैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में जिन तरीके में सबसे ज्यादा पैसा है वह है खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट या स्टोर को बनाना। 


जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन तरीके से खरीदी करते है शायद आप भी Amazon, Flipkart, eBay, OLX, Quikr जैसी वेबसाइट पर कुछ ना कुछ Online Shopping करेंगे होंगे ही। 


आप बड़ी ही आसानी से अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर वहां पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं इसके बाद आपको अपने E – Commerce Website की या Store की मार्केटिंग और Advertisement करनी होगी आप जितना ज्यादा प्रमोशन करेंगे आपकी Brand Value उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी और लोगों का आप पर Trust भी बढ़ता जाएगा


इस तरह आप ई कॉमर्स वेबसाइट बनाकर और मार्केटिंग की Skill सीखकर बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। 


Conclusion 

मैं आशा करता हूँ कि दोस्तों आपको पता चला गया होगा ही की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है और आप किस तरह Online Paise कमा सकते हो। 


मेरे हिसाब से यदि आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो आप इन सभी तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं किसी भी तरीके में कोई भी कमी नहीं है बस आपको अपने रूचि के अनुसार किसी एक तरीके को चुनना है जिसे आप करने में सक्षम हो। 


दोस्तों यदि आपके मन में किसी तरह का प्रश्न रह गया है तो आप कमेंट कर उसे पूछ सकते हो मेरे द्वारा जल्द से जल्द उसका जबाब देनी की कोशिश की जाएगी। 


धन्यवाद में प्रिय मित्रों,

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें