Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *

Footer Copyright

Design by - Blogger Templates | Distributed by

Ads Area

Instagram से पैसे कैसे कमाए ?

 नमस्कार दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो Instagram Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में या How to Earn Money from Instagram in Hindi तो दोस्तों इस हिंदी ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़िएगा।


जैसा की दोस्तों आप सभी को पता होगा की Instagram एक Social Media Application है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी देश के लोंगो से आसानी से जुड़ सकता है और उनसे बातें भी कर सकता है।


जैसा की आपको पता होगा Instagram के साथ – साथ Facebook, LinkedIn और Twitter भी Social Media Platform हैं लेकिन जब से Instagram आया है तब से ज्यादातर लोग बाकियों को छोड़ कर Instagram को use करने लगे हैं इसलिए आज instagram में कई billion user हो गया है।


यही कारण है कि instagram आज केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म न हो कर एक बहुत बड़ा Digital Marketing जरिया बन गया है आज Instagram का उपयोग कर बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं।


तो दोस्तों यदि आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि वो कौन से तरीके है जिनकी मदद से आप भी Instagram Se Paise कमा सकते हो तो आज मैं आप लोगों के सवाल का उत्त्तर देते हुए बताउंगा वो तरीके जिनकी मदद से आप भी instagram से पैसे कमा सकोगे तो चलो बिना किसी देरी के start करते हैं।



Instagram Se Paise Kaise Kamaye 

यहाँ पर हम उन तरीकों की बात करेंगे जिनकी मदद आप सच में instagram से पैसे कमा सकते हैं तो आइये जानते है उन तरीकों के बारें में सचमुच कारगर और वैध हैं।


Instagram se paise kamane ke tarike

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

1. Instagram Pe Sponsorship Post Kare

एक जमाना था दोस्तों जब बहुत सी Brand & Company अपने product के Promotion के लिए Television का उपयोग करती थी वो टी.वी. पर अपने product की ads चलाती थीं।


लेकिन आजकल लोग टी.वी. से ज्यादा Mobile Phone उपयोग करते हैं 70% से जयादा लोग Social Media प्लेटफार्म Facebook, Twitter और Instagram का Use करते हैं।


इसी बात को देखते हुए आज सभी brand & कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स के विज्ञापन के लिए instagram के papular user को चुन रही हैं जिनके पास उनके product के मुताबित audience base है और वो ऑडियंस High Engaging भी होनी चाहिए।


यदि आपके पास high engaging audience है तो आप कम followers होने पर भी अच्छे खासे पैसे कम सकते हो तो यदि एक बार आपके पास कुछ हज़ार followers इकट्ठे हो जायें तो brand & companies अपने से आपको संपर्क करेंगी।


यदि आप अपने Instagram account पर regular पोस्ट डालते हो तो आपके followers तो बढ़ेंगे ही साथ में आपके पोस्ट में Engagement भी बढ़ेगा और आपको Sponsorship मिलने का chance भी बढ़ जायेगा।


2. Instagram Se Affiliate Marketing करके पैसे कमायें 

जैसा की आपने Affiliate Marketing का नाम सुना ही होगा यदि आप किसी भी brand के product को sell करते हो तो वह brand आपको उस कुछ commission देता है।


आप भी अपने instagram page में high engaging ऑडियंस जोड़कर Affiliate Marketing कर सकते हो।


इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon, Flipkart या फिर होस्टिंग और डोमेन बेचने वाली कम्पनियों आदि के Affiliate Program को join करना होगा फिर आप उन products को अपने instagram page पर promote कर अपने लिए commission generate कर सकते हो।


3. Instagram खुद का Product बेचकर पैसे कमायें 

यदि आपके पास अच्छा खासा audience base है और यदि आप कोई product बनाते हैं या आपकी कोई Company है जो कोई बनाती है तो आप उस product को अपने instagram में promote कर सके हो।


इससे आपके product का advertisement होने के साथ साथ आप सेल्स भी generate कर सकते हो और बहुत सारा revenue भी generate कर सकते हो।


इस काम के लिए आप को अपने user के साथ interact होना होगा उनके Question और comment का Reply देना होगा तभी ओ आप पर विश्वाश करेंगे जिससे आप अपने product को बेच पाओगे।


 4. Instagram Story में Video डालकर पैसे कमाए

दोस्तों आप लोगों को ये बात सुन हरानी होगी की आप अपने instagram की story में video कर पैसे कमा सकते हो बस इसके लिए आप को regular अपने story में video डालना होगा जिससे आपकी story में engagement बढ़े।


फिर आपको कई brand एंड companies अपने product की video को आपनी story में डालने को कहेंगी और आपको उसके अच्छा खासा amount pay भी करेंगी इस तरह आप  instagram में story डालकर पैसे कम सकते हो।


5. Instagram पर Photo Sell करके पैसे कमाए

यदि दोस्तों आप Photography करने का शौंक है या Photo Edit करने का शौक है तो आप भी अपने Instagram का Use  कर पैसे कमा सकते हो इसके लिए बस आपको यह करना होगा कि आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पाए अच्छी -अच्छी photos को अपलोड करना होगा।


बहुत सी ऐसी Company होती हैं जो अच्छी Photos को instagram या अन्य दूसरी Website से खरीदती हैं। और यदि आप अच्छे फोटो edit करते हो तो बड़ी बड़ी Companies आपको अपने products की Photos बनाने के लिए Permanent रूप से Hire कर सकती हैं।


इसमें आपको एक बात धयान रखना होगा की जब भी आप अपने instagram में photos डालोगे तब आपको अपनी photos में watermark और contact deatails को जरूर add करना।


6. Instagram Account Sell करके पैसे कमाए

आजकल बहुत से लोग अपने instagram page में कुछ हजार या लाख followers करके उसे किसी और को sell कर देते हैं।


आप भी यदि यह काम करना चाहते हो तो आपको भी अपने instagram पेज में Regular Post डालना होगा यदि आपके Followers थोड़ा काम भी परन्तु यदि वे high engeging हैं आपकी पोस्ट में Likes & Comment करते हैं तो आपके page के बिकने के chance बाद जाते हैं।


यदि आपको अपना insta page को sell  करना है तो आपको अपने इंस्टा पेज के decription में इस बात की details डालनी होगी जिससे आपको कोई contact कर सके।


Conclusion

जैसा की दोस्तों हमने जाना की Instagram Se Paise Kaise Kamaye और वो कौन -कौन से कारगर तरीके है जिनकी मदद से हम Instagram से earning कर सकते हैं 


मेरे हिसाब से यदि आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो आप इन सभी तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं किसी भी तरीके में कोई भी कमी नहीं है बस आपको अपने रूचि के अनुसार किसी एक तरीके को चुनना है जिसे आप करने में सक्षम हो। 


जैसा कि हमारा हमेशा लक्ष्य होता है कि हम आपकी Query या सवाल का सम्पूर्ण जबाब दे इसलिए हमने अपनी तरफ से काफी कोशिश की है किंतु यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो आप अपने सवाल को Comment कर पूंछ सकते है हम आपके सवाल का answers देने की सम्पूर्ण कोशिश करेंगे।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें