Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *

Footer Copyright

Design by - Blogger Templates | Distributed by

Ads Area

लाफिंग बुद्धा को घरों में क्‍यों रखा जाता है

1 टिप्पणी

 आपने अक्‍सर देखा होगा कि आज कल हर कोई व्‍यक्ति अपने घर या दुकानों पर लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को रखते हैं पर क्‍या आप जानते हैं कि क्‍या है लाफिंग बुद्धा और इसे रखने से क्‍या होता है अगर नहीं तो आइये जानें  लाफिंग बुद्धा को घरों में क्‍यों रखा जाता है



दरअसल जिनकों आप लाफिंग बुद्धा के नाम से जानते हो असल में ये वे महात्‍मा बुद्धा के एक शिष्‍य थे दरअसल महात्‍मा बुद्ध के जापान में बहुत शिष्‍य जापान में भी थे जिनमें से एक थे जापान के होतेई ये महात्‍मा बुद्ध के परम शिष्‍यों में से एक थे ऐसा कहा जाता है जब होतेई ने ज्ञान की प्राप्ति की तब वो जोर-जोर से हंसने लगे थे. तभी से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना बना लिया था.

 होतेई का शरीर गोल-मटोल था, पेट निकला हुआ था. वे जब भी लोगों के बीच होते तो अपने बड़े से पेट को दिखाकर जोर-जोर से हंसते थे और माहौल को खुशनुमा कर देते थे. उनके हंसमुख स्वभाव की वजह से लोगों ने उन्हें लाफिंग बुद्धा बुलाना शुरू कर दिया. इसी वजह से जापान और चीन में लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा बुलाने लगे जिसे अंग्रेजी भाषा में लाफिंग बुद्धा कहा जाता है चीन और जापान के लोग उन्हें भगवान मानने लगे और उनकी मूर्ति को घर में रखने लगे. चीन में होतेई को पुतई के नाम से जाना जाता है और उन्हें फेंगशुई का भगवान माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां सुख-समृद्धि और खुशहाली होती है और नकारात्‍मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

12 तरह की होती है लाफिंग बुद्धा की मूर्ति - There are 12 types of laughing Buddha idols

1- दोनों हाथ को ऊपर उठाएं लाफिंग बुद्धा


अपने दोनों हाथों को उठाएं लाफिंग बुद्धा को घर और दुकान पर रखने से तरक्की मिलती है। इस आकार के लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से पैसों का कमी नहीं होती

2- लेटे हुए लाफिंग बुद्धा


दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने के लिए घर और दुकान पर लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगानी चाहिए

3- धन की पोटली के साथ लाफिंग बुद्धा


जिंदगी में पैसों की कमी को दूर करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा का रखना शुभ होता है

4- बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा


चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार परिवार की सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए घर पर बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति शुभ मानी गई है। संतान प्राप्ति के लिए भी घर पर बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा रखा जाता है

5- बैग लिए हुए लाफिंग बुद्धा


बिजनेस में मुनाफा बढ़ाने के लिए दुकान और ऑफिस में थेला के साथ लाफिंग बुद्धा रखना बढ़िया होता है। इसे रखने से नजर भी नहीं लगती।

6- ड्रैगन संग बैठे लाफिंग बुद्धा


ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर-दुकान में रखने से भी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर भागती है। चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई केअनुसार इसे रखने से जादू-टोने का असर नहीं होता

7- हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा

सबसे शुभ हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा मानी जाती है। इसे घर के मुख्य कमरे में रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा की इस मूर्ति में हर तरह की सुख-समृद्धि पाने के राज छुपे हुए होते हैं

8- धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति

कार्यक्षमता और कुशलता को बढ़ाने के लिए धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है

9- ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा

मन की शांति के लिए घर और दुकान पर ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए। इससे तनाव भी कम होता है

10- नाव पर बैठे लाफिंग बुद्धा

नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने से व्यक्ति का मान-सम्मान दूर तक फैलता है। इसे भी घर के मुख्य कमरे में रखा जाना चाहिए


11- सिक्के और पंखे के साथ लाफिंग बुद्धा

घर-दुकान और ऑफिस में खुशहाली, संपन्ननता और  शांति के लिए एक हाथ में सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए लाफिंग बुद्धा रखा जाता है

12- वु लु लिए लाफिंग बुद्धा

बीमारी को दूर भगाने और पता लगाने के लिए बीमार व्यक्ति के पास वु लु लिए लाफिंग बुद्धा को रखा जाता है। वु लु एक प्रकार का चीनी फल है जो पीले रंग का होता है

तो अब आप समझ गये होंगे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घरों में क्‍यों रखा जाता है 

Related Posts

There is no other posts in this category.

1 टिप्पणी

  1. Lucky Club - Live Dealer Casino Site
    Lucky Club luckyclub.live - a Live Dealer Casino & Hotel in Las Vegas, Nevada. Play our exciting casino games and get a 100% deposit match! Rating: 3 · ‎2 votes

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें