Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *

Footer Copyright

Design by - Blogger Templates | Distributed by

Ads Area

Quora क्या है ? Quora से पैसे कैसे कमाए ?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे एक बहुत अच्छे Topic पर कि Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।


तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहतें हैं कि What is Quora and How to earn money from Quora ? तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा ।


जैसा की दोस्तों आपको पता ही होगा की Internet में बहुत सी Question & Answers की Forum Websites है जहाँ पर लोग आकर अपने Problem से Related questions करते हैं तो forum के अन्य लोग जिन्हें उस प्रश्न का जबाब पता होता है वो उसका Answer दे देते हैं।


तो दोस्तों Quora भी एक Forum Website है जो internet की Top Forum Website है इसकी Worldwide Rank under 100 है। और सबसे ज्यादा लोग क्वोरा का ही use करते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि Quora को आप हिंदी में भी use कर सकते हो।



Quora क्या है – What Is Quora In Hindi?

Quora एक Questions & Answers Website है जहाँ पर लोग सवाल जबाब कर सकते हैं यहाँ पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का सवाल कर सकता है और आप भी किसी दूसरे के सवाल का जबाब दे सकते हैं।


Quora के Community Members किसी भी टॉपिक को edit कर सकते है और किसी भी spam comment को delete कर सकते हैं।


इस company की स्थापना जून 2009 में हुई थी लेकिन यहाँ public के लिए 21 जून 2010 में उपलब्ध करायी गई थी इसका publisher Quora Inc. Mountain View, California में स्थित हैं।


Quora की Hindi Version वेबसाइट के लिए hi.quora.com और Main Website के लिए quora.com को Visit कर सकते हैं।


Quora का उपयोग कैसे करें – How to Use Quora in Hindi ?

जैसा की दोस्तों आप को पता चल गया होगा की Quora क्या है, मैं आपको बताऊंगा की हम Quora को कैसे use कर सकते हैं।


Quora का use करने ले लिए हमें सबसे पहले quora पर account create करना होगा इसको आप email id, Facebook id या google id से login कर सकते हैं।


Quora में Account Create करने के बाद आपके Email address Verify करने को कहा जायेगा ईमेल एड्रेस वेरीफाई करने के बाद आप क्वोरा पर questions & answers कर सकते हैं।


Quora में Questions पूछने के लिए सबसे पहले आपको What is your question or link ? पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने एक Pop-Up Window open होगी।


What is Quora

फिर आप वहाँ पर अपना सवाल पूछकर add question करना होगा इस तरह आप क्वोरा से Questions पूंछ सकते हो और वहां share का option भी show करता है जिससे आप Link भी share कर सकते ही।


इस तरह आप भी Quora का Use कर सकते हैं।


Quora से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from Quora?

दोस्तों आप भी सोच रहे होंगे कि Quora से पैसे कैसे कमा सकते है क्योंकि यह एक केवल question & answer website है लेकिन ऐसा नहीं है आप Quora से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।


आज हम उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे जो की कारगर भी है।


1. Quora Partner Program 

यह Quora  द्वारा हाल में चालू किया गया प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं इस Program में आप  Question करके या लोगों के द्वारा किये गए Question का answer देकर पैसे कमा सकते हैं।


इस माधयम से पैसे कमाने के लिए आप को सबसे पहले Quora Partner Program को Join करना होगा जब आप प्रोग्राम से जुड़ जायेगें तब आप यदि कोई सवाल करते हैं तो बहुत से लोग उस सवाल का जबाब देंगे तब Quora अपने Ads को बीच में Run करता है उसी ads के कुछ पैसे आपको देता है जिससे आप Paypal के माध्यम से अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।


क्योंकि यह प्रोग्राम हाल में ही start किया गया है इसलिए Quora Partner Program का invitation उन्हीं लोगों को मिलता हैं  जिनकी सवाल पर बहुत सारा View आते हैं और अच्छा – खासा Engagement आता हो। 


2. Website में Traffic लाकर 

Quora से आप अपने Website में बहुत ज्यादा Traffic ला सकते हैं इसके लिए आपको लोगों द्वारा किये गए Questions का Answer देने होंगे और उस answer के बीच आप अपने website का link देना होगा जिससे आपके website लाखों का ट्रैफिक आएगा।


3. Blog या किसी भी चीज़ की Branding  

आप Quora का Use अपने Blog को पॉपुलर करने में या अपने किसी भी Product एवं अपने company की Branding करने में कर सकते हो।


यदि आप Quora में Questions का answer देते हो और वहां पर अपने Blog का link देते हो या अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हो तो आपके blog या product की publicity होती है।


4. Affiliate Marketing करके 

जैसे की आपको पता होगा की Quora एक High Authority Website हैं जिस वजह से यहाँ पर कोई भी Post आसानी से Rank हो जाती है 


यदि आप किसी भी Product के Review से Related Question का Answer देते हो तो आप वहां पर उस Product का Affiliate link दे सकते हो जिससे आप अच्छा खासा commission generate कर सकते हैं।


5. Advertisement करके 

Quora का use कर आप अपने company के advertisement में कर सकते हो क्योंकि Quora में बहुत सारे लोग Daily आते हैं और कई तरह के Question करते हैं तो आप उनके Question का Answer देकर अपने company के बारे में भी जानकारी दे सकते हो। 


इस तरह आप advertisement करके अपने कंपनी को बहुत ऊँचे मुकाम तक पहुंचा सकते हो। 


6. Ebooks बेचकर 

क्वोरा में बहुत सारे लोग जानकारी प्राप्त करने Daily आते हैं उन्हें नई -नई चीजों की जानकारी लेना और नया – नया कुछ सीखना पसंद होता है तो आप उनके खुद की Ebooks बेचकर पैसे कमा सकते हो।


यदि आपकी Ebook लोगों को पसंद आती है तो आप भी Papular हो सकते हो।


Conclusion 

जैसा की दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपको पता चल गया होगा कि Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। वैसे मैं अपनी तरफ से सारी जानकारी देने की कोशिश की लेकिन फिर भी मेरे द्वारा बताई गई Information में कोई कमी है तो आप Comment कर जरूर बताएं।


और यदि आपके मन में कोई Question हैं जिसका solution यहाँ पर नहीं मिल पाया है तो आप Comment कर पूछ सकते हैं मैं उस Question का answer जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा।


धन्यवाद मेरे प्रिय दोस्तों,

और नया सबसे पुराना

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें